कानपुर के टाटमिल चौराहे पर पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर पकड़ा लगभग 12 क्विंटल नकली खोया. यह कार्रवाई ऑफिसर आशुतोष सिंह और अजीत कुमार टीआई मनोज कुमार की अगुवाई में हुई. आशुतोष सिंह ने बताया कि यह खोया होली में खपाने के लिए बाज़ार ले जाया जा रहा था लेकिन मुखबिरी हो जाने से सही समय पर कार्रवाई हो गयी. मालूम हो कि होली के त्योहार आने से पहले ही मिलावटखोर एक्टिव हो जाते है.
होली में खपाने के लिए ले जाया जा रहा 12 क्विंटल नकली खोया टाटमिल चौराहे पर पकड़ा गया
















Leave a Reply