कानपुर में घाटमपुर के सजेती में दबंगों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खून से लथपथ शव को घर के अंदर घसीट लिया. जानकारी मिलते कानपुर एडीसीपी महेश कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है. गांव में तनाव का माहौल है. अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है.
सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र गया प्रसाद की गांव के रहने वाले दबंग युवक ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारोपी युवक के शव को अपने घर के अंदर घसीट ले गया. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो दबंग अपनी छत से तमंचा लहराते हुए बोला दूर रहो नहीं तो तुम्हे भी जान से मार दूंगा.
यह देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. लोग मृतक के शव को हत्यारोपी के घर से बाहर निकालने की मांग कर रहे है. लगभग एक घंटे बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारोपी के घर से युवक का शव नहीं निकाल पाई है.
















Leave a Reply