महाशिवरात्रि के लिए मंगलवार रात से ही कानपुर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा. बम-बम भोले की गूंज के साथ आधी रात के बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. शिवालयों में भक्तों की कतारें रात 11 बजे से लग गई. श्री आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हैं. सुबह 8:00 बजे तक 20,000 से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं. मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि महाशिवरात्रि महापर्व पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री आनंदेश्वर मंदिर में करेंगे दर्शन. पुलिस सुरक्षा के समुचित बंदोबस्त किये गए है.

सुबह होते-होते ओम नमः शिवाय और बम-बम भोले के जयकारे हर तरफ सुनाई देने लगे. हर-हर महादेव के जयकारों और रुद्राष्टक के मधुर स्वरों से मंदिर गुंजायमान हो गए.परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में रात दस बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा
रात 01:50 बजे मंगला आरती हुई. दो बजे भक्तों के लिए पट खोल दिए गए. इसके अलावा जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर, मालरोड के खैरेश्वर मंदिर, पीरोड के बनखंडेश्वर, नवाबगंज के जागेश्वर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा की.
















Leave a Reply