लाल बंगले में भूत–पिशाचों के साथ निकली 7 किमी लंबी शिव बारात, जगह–जगह पुष्पवर्षा

Spread the love

महाशिवरात्रि के पर्व पर लाल बंगला से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई, जो 7 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर पहुंची। बारात में नाचते-गाते भूत-प्रेत और सैकड़ों शिव-भक्तों ने जयकारों से माहौल को शिवमय कर दिया। श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल के तत्वावधान में आज शिवरात्रि के अवसर पर चन्द नगर, चकेरी शिव पार्वती की भव्य बारात निकली.

रथों पर सवार होकर निकले देवी-देवता श्री बाबा सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से आयोजित शिव बारात में व्यापारी नेता, भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए. बारात ओमपुरवा से शरू हुई जो पुलिस चौकी चौराहा, एनटू रोड, हरजेंदर नगर चौराहे से जेके कॉलोनी होते हुए जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर में आकर समाप्त हुई. इस 7 किलोमीटर के सफर में जगह जगह बारात का स्वागत किया गया. साथ ही फलाहारी भंडारे का भी आयोजन किया गया. बारात में डमरू बजाते लोग सबसे आगे चल रहे थे. हनुमान जी, राधाकृष्ण का नृत्य, मां काली, भगवान शंकर समेत अन्य झांकियां बारात में शामिल हुईं। वही शिव तांडव की प्रस्तुति भी दी गई.

जगह जगह पर शिव बारात का स्वागत व अभिनन्दन किया गया. जगह जगह स्टाल लगाकर फल,पानी, कुरकुरे, बिस्कुट आदि वितरण किया गया. बारात में हजारों शिव भक्त श्रद्धालुओं ने शिरकत किया. सिद्धनाथ घाट पर भव्य फलाहारी भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस फलाहारी भंडारे में जितेन्द्र वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया.

इसमें प्रमुख रूप से राकेश तिवारी, अरुण चैतन्य पुरी महराज, दिनेश शास्त्री‌ आदि लोग विशेष मौजूद रहे. कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, खागा, इलाहाबाद, लखनऊ आदि शहरों से आये भक्तो ने हजारों शिव भक्तो ने लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. शिव बाबा के शिव भजनों का आनंद लेते देखे गए। सुबह से देर शाम तक हजारों शिव भक्तो भगवान भोले बाबा का प्रसाद वितरण करते देखे गए, इसमें प्रमुख रूप से श्याम तिवारी,अजय वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, मोहन मिश्रा ,सूरज सिंह , शैलेन्द्र त्रिपाठी, अमिताभ पाण्डेय, संजय शुक्ला, सुशील गुप्ता आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *