पुलिस भर्ती: कानपुर में एग्जाम के अंतिम दिन 10 के टूटे पैर, कुछ ने घुटनों के बल चलकर पूरी की दौड़

Spread the love

कानपुर के श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान में चल रही पुलिस भर्ती दौड़ में गुरुवार को अंतिम दिन 326 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कानपुर नगर, इटावा, उन्नाव, फर्रुखाबाद समेत अन्य जगह से आए अभ्यर्थी जख्मी हो गए. फिजिकल टेस्ट में दौड़ने के दौरान युवती समेत 10 अभ्यर्थी गिर गए. जिनमें से युवती समेत छह अभ्यर्थियों के पैर टूट गए. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया. बीते दस फरवरी से चल रही दौड़ में करीब दो दर्जन अभ्यर्थियों के पैर टूट चुके हैं.

आज की दौड़ में 13 अभ्यर्थी गिर गए. 6 अभ्यर्थियों के पैर टूट गए. इटावा के देवेंद्र कुमार यादव फिनिश लाइन से पहले गिरे. उनके पैर की हड्‌डी टूट गई. घुटनों के बल घिसटते हुए देवेंद्र लक्ष्य की ओर बढ़ने लगे. तय समय से 1 मिनट पहले ही 30 मीटर घिसटते हुए दौड़ पूरी की.

पुलिस कर्मियों ने सभी को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया  जहां पर एक्सरे में, शिवानी राजपूत, आशीष कुमार, सचिन कुमार, सुमित कुमार, देवेंद्र यादव और प्रेम प्रकाश के पैर टूटने की पुष्टि हुई. बाकी अभ्यर्थियों के मामूली मोच आई थी जिस पर वे अपना अपना उपचार कराकर लौट गये. वहीं जिनके पैर टूटे थे। उनके प्लास्टर किया गया. जिसके बाद वे लोग भी अपने-अपने परिजनों और साथियों के साथ प्राइवेट वाहन कर घर के लिए रवाना हो गये.

दौड़ में 30 मीटर रह गये तो घुटनों के बल चलकर पूरी की दौड़

पुलिस भर्ती परीक्षा में दौड़ लगाने आये अभ्यर्थियों में दौड़ को पूरा करने का जज्बा दिखा, जिसमें इटावा के देवेन्द्र यादव और माखी उन्नाव के पुष्पेन्द्र शामिल हैं. देवेन्द्र ने बताया कि वह अंतिम राउंड में दौड़ रहे थे. अचानक उनके पैर में तेज दर्द होने लगा था. दौड़ पूरी करने में केवल 30 मीटर रह गये थे  लेकिन उससे पहले वह गिर गये. पैरों के बल न चल पाने के कारण उन्होंने घुटनों के बल चलकर दौड़ को पूरा किया. वहीं पुष्पेन्द्र का भी कहना था कि वे भी बीस मीटर पहले ही गिर पड़े थे. फिर किसी तरह से घुटनों और कमर के बल घिसटकर दौड़ पूरी की. इस पर वहां पर मौजूद अधिकारियों ने भी उनके जज्बे की सराहना की. वहीं दोनों अभ्यर्थियों का कहना था कि भले ही उनके पैर टूटने का दर्द हो लेकिन दौड़ पूरी करने की खुशी भी है.

शुरू से लेकर अंतिम दिन तक ट्रैक ठोस होने की रही परेशानी

बीती दस फरवरी से चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा की दौड़ में लगातार अभ्यर्थी चुटहिल हो रहे थे. अंतिम दिन भी चुटहिल होने का आंकड़ा दस रहा  जिनमें से छह के पैर टूटे थे. पूरी दौड़ में कुल 80 अभ्यर्थी चुटहिल हुए हैं. जिनमें से करीब 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों के पैर टूटे हैं. सभी अभ्यर्थियों ने ट्रैक के ठोस होने और शुरूआत में दरारें पड़े होने की ही बात कही  लेकिन अधिकारियों ने ट्रैक के ठीक होने बात कहते हुए अभ्यर्थियों की फिटनेस पर सवाल उठाये थे.

पुलिस भर्ती परीक्षा की दौड़ में 10 से लेकर 27 फरवरी तक का आंकड़ा

आवंटित अभ्यर्थी – 13714
उपस्थित अभ्यर्थी – 13212
अनुपस्थित अभ्यर्थी – 502
सफल अभ्यर्थी – 11152
असफल अभ्यर्थी – 2060
कुल चुटहिल हुए अभ्यर्थी 80

दौड़ के अंतिम दिन 27 फरवरी का आंकड़ा

उपस्थित अभ्यर्थी – 326(288 मेल एंड 38 फीमेल)
सफल अभ्यर्थी – 193
असफल अभ्यर्थी – 133
कुल चुटहिल हुए अभ्यर्थी – 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *