चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने कीवियों को रौंदा, जीता 44 रन से मुकाबला, अब इस टीम से सेमीफाइनल

Spread the love

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने रचिन रवींद्र का विकेट सस्ते में गंवा दिया. रवींद्र (6) को हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. फिर दूसरे ओपनर विल यंग (22) भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन हो गया. यहां से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की.

डेरिल मिचेल की पारी का अंत चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया. फिर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू को आउट करके भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई. हालांकि इस सबके बीच केन विलियमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 77 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूर कर ली.

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन

रचिन रवींद्र कैच अक्षर, बोल्ड हार्दिक पंड्या 6

विल यंग बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 22

डेरिल मिचेल बोल्ड कुलदीप यादव 17

टॉम लैथम LBW रवींद्र जडेजा 14

ग्लेन फिलिप्स LBW वरुण चक्रवर्ती 12

माइकल ब्रेसवेल LBW वरुण चक्रवर्ती 2

केन विलियमसन स्टम्प, बोल्ड अक्षर पटेल 81

विकेट पतन: 17-1 (रचिन रवींद्र, 3.6 ओवर), 49-2 (विल यंग, 11.3 ओवर), 93-3 (डेरिल मिचेल, 25.1 ओवर), 133-4 (टॉम लैथम, 32.2 ओवर), 151-5 (ग्लेन फिलिप्स, 35.4 ओवर), 159-6 (माइकल ब्रेसवेल, 37.1 ओवर), 169-7 (केन विलियमसन, 40.6 ओवर), 

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, हेनरी ने जड़ा ‘पंजा’

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 249 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए. भारत को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया. उप-कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. फिर छठे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) भी पुल शॉट मारने की कोशिश में काइल जेमिसन की गेंद पर विल यंग के हाथों लपके गए. इसके बाद विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जो हेनरी की बॉल पर आउट हुए. कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने हवा में डाइव मारते हुए लिया. कोहली ने दो चौके की मदद से 11 रन बनाए.

तीन विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान श्रेयस ने 75 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मौजूदा टूर्नामेंट में श्रेयस ने लगातार दूसरी बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया. पार्टटाइम स्पिनर रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. अक्षर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. अक्षर के आउट होने के समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था.

यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 44 रनों की पार्टनरशिप की. श्रेयस पूरी तरह लय में दिख रहे थे और वो शतक की ओर बढ़ने लगे थे. लेकिन तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने उनकी पारी का खात्मा कर दिया. श्रेयस ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 98 गेंदों पर 79 रन बनाए. फिर केएल राहुल (23) और रवींद्र जडेजा (16) ने सेट होने के बाद अपने विकेट गंवा दिए. राहुल को मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी में फंसाया, वहीं जडेजा को मैट हेनरी ने चलता किया.

हार्दिक पंड्या ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 45 रन बनाए. हार्दिक आखिरी ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक के बाद भारत ने मोहम्मद शमी (5) का भी विकेट गंवाया. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. जबकि मिचेल सेंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *