आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में SRK ने बांधा समां, श्रेया घोषाल-दिशा पाटनी का भी धांसू परफॉर्मेंस

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है. मुकाबले में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करेंगे, जबिक अजिंक्य रहाणे के कंधों पर केकेआर टीम की जिम्मेदारी है.

मुकाबले से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई. ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान ने की. इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस द‍िशा पाटनी और करण औजला ने अपनी प्रस्तुति दी है. श्रेया ने ‘मेरे ढोलना’, ‘आमी जे तोमार’, ‘नगाड़ा संग ढोल’ गाने गाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.

मुकाबले में बारिश का पड़ सकता है खलल

इस मुकाबले पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है. कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस वजह से ओपन‍िंग मैच में खलल पड़ सकता है. बता दें कि प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई र‍िजर्व डे नहीं हैं. हालांकि खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है. र‍िजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने की आवश्यकता होती है. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM (भारतीय समयानुसार) है, और मैच को अगले दिन 12:06 AM (भारतीय समयानुसार) तक समाप्त करना होगा.

आरसीबी और केकेआर के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. जहां KKR की टीम थोड़ा आगे दिखती है. दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच कुल 35 मैच हुए हैं. इनमें 21 बार KKR को जीत मिली है. वहीं 14 बार RCB को जीत मिली है. इस दौरान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है.  एक मैच चैम्प‍ियंस लीग में हुआ था, जहां केकेआर को जीत मिली थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *