कानपुर में चकेरी थानांतर्गत कृष्णा नगर स्थित जीवन गार्डेन में चार्जिंग में लगी ई स्कूटी की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ जिससे पूरे शोरूम में आग लग गई. शोरूम में खड़ी आधा दर्जन स्कूटी जलकर खाक हो गई वहीं धमाके से इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया.
बेनाझाबर निवासी आदित्य राणा की कृष्णा नगर जीवन गार्डेन में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम है. मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे शोरूम में स्टॉफ मौजूद था. बताया गया कि एक स्कूटी की बैट्री चार्जिंग में लगी थी. अचानक बैट्री फट पड़ी और शोरूम में धुआं भर गया. तेज धमाका होने से कर्मचारी बाहर निकलकर भागे. इस दौरान शोरूम में आग फैल गई. शोरूम से आग की लपटें निकलने से इलाके में भी हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन फानन दमकल को सूचित किया.
लोगों ने बताया कि आग से शोरूम में खड़ी बाइक की बैट्रियां भी धमके से फटने लगी. वहीं आग की लपटों से आस पास की दुकानों में भी दीवारें तपने लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग बेसमेंट तक नहीं पहुंच सकी. जिससे बेसमेंट में खड़ी स्कूटी आग की चपेट में आने से बच गईं. घटना के बाइ भीड़भाड़ होने से जीटी रोड पर भी जाम लगने लग गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वाहनों को निकाला.
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ई स्कूटी की बैट्री फटने से शोरूम में आग लगी है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.
















Leave a Reply