कानपुर कैंट में कानपुर क्लब वाली रोड पर मार्निंग वॉक के लिए दोस्तों के साथ निकले वृद्ध लोहा कारोबारी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. किसी तरह साथी मधुमक्खियों से बचाकर उन्हें सेवन एयरफोर्स अस्पताल लेकर गया जहां से रेफर करने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
सेंट्रल स्टेशन पर कैंट साइड में अखबार के बाजार के अंदर वाली गली के निवासी 70 वर्षीय रवि शंकर अग्रवाल लोहा कारोबारी थे. परिवार में पत्नी उमा और दो बेटियां सुरभि व श्रुति हैं. बताया गया कि सुरभि अमेरिका में रह रही हैं. परिजनों ने बताया कि रवि शंकर रोज कार से दोस्तों के साथ कानपुर क्लब वाली रोड पर जाते थे. फिर कार खड़ी कर वहां पर टहलते थे.
रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रवि शंकर अपने दोस्त गोपाल अग्रवाल, प्रदीप सेठी और दीपक के साथ कार से निकले. फिर कानपुर क्लब में कार खड़ी की. इसके बाद रोड पर टहल रहे थे. अचानक रवि शंकर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे शोर मचाकर मधुमक्खियों से बचने के लिए भागने लगे. रवि शंकर हाथ पैर मारकर मधुुमक्खियों को भगाने का प्रयास भी कर रहे थे लेकिन मधुमक्खियों ने उनका घेर रखा था.
साथियों ने देखा तो वह कार लेकर उनका पीछा करने लगे. इसके बाद रवि शंकर को किसी तरह से मधुमक्खियों से बचाकर कार में बैठाया और सेवन एयरफोर्स अस्पताल ले जाया गया. इसी बीच दोस्तों ने रवि शंकर के परिजनों को सूचना दी जिस पर वे भी अस्पताल पहुंचे जहां से रेफर करने पर फिर उन्हें मालरोड और सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के रवि शंकर के दोस्त भी सदमे में हैं.
उधर परिवारीजनों में भी कोहराम मच गया. बताया गया कि परिजन अमेरिका से आने वाली उनकी बेटी सुरभि का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद उनका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.
घटना की कैंट पुलिस को कोई सूचना नहीं है. थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि इस प्रकार से मधुमक्खी के हमले से मौत की जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
















Leave a Reply