कानपुर में बुधवार को एक यूट्यूबर ने सुसाइड कर लिया. घर वालों के मुताबिक, सुबह उनके फोन की रिंग बजी. उन्होंने कॉल उठाई, बोले- अरे ये क्या हो गया? इसके बाद जल्दी से घर से निकल गए.
दोपहर में पता चला कि घर से 200 मीटर दूर पेड़ से उनकी लाश लटकी है. 14 दिन बाद ही उनकी शादी होनी थी. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर लाश को नीचे उतारा. मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है.
देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों गांव वालों की भीड़ जुट गई. परिवार वालों ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस इस एंगिल पर जांच कर रही है.

सचेंडी के सुरार गांव में तय थी शादी: तिवारीपुर में रहने वाले दूध व्यापारी रमाशंकर शुक्ला का बड़ा बेटा हर्षित शुक्ला (25) एक यूट्यूबर था. चचेरे भाई कपिल ने बताया- हर्षित की शादी सचेंडी के सुरार गांव में रहने वाली एक युवती के साथ तय थी.
16 अप्रैल को उसकी बारात जानी थी. घर में इसकी तैयारियां चल रही थीं। सभी लोग बहुत खुश थे. घर पर रंगाई-पोताई का काम चल रहा था. कुछ रिश्तेदार आ गए थे, कई आने वाले थे. लेकिन, अचानक मौत की खबर मिली.
घर में मोबाइल छोड़ कर निकला था: कपिल ने बताया- सुबह करीब 7 बजे हर्षित के मोबाइल में एक फोन आया, जिसके बाद वह घर में मोबाइल रख कर बिना बताए निकल गया.
सुबह 10 बजे गांव वालों ने पेड़ पर लाश लटकी देखी। थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है। वहीं, ACP अभिषेक पांडेय ने बताया- जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी CDR निकाली जा रही है. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। बाकी बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगी.
पिता बोले- एक यूट्यूब चैनल में वीडियो जर्नलिस्ट था: पिता रमाशंकर शुक्ला ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी सुनीता, बड़ा बेटा हर्षित शुक्ला, छोटा शिवम उर्फ टिंकू और बेटी वंदना हैं. हर्षित एक यूट्यूब चैनल में वीडियो जर्नलिस्ट पद पर काम कर रहा था. 16 अप्रैल को उसकी बारात जानी थी. रिश्तेदारी और दोस्तों में उसके शादी के कार्ड बंट चुके हैं. हमारे लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है.
एक घर वाले ने बताया कि हर्षित के पिता के पास अच्छी-खासी खेती थी. इसको लेकर कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था. जिनसे झगड़ा चल रहा था, उन्होंने ही हर्षित को मारकर पेड़ पर लटका दिया है.
















Leave a Reply