कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के कुढवा गांव के पास रजबहे में रविवार सुबह एक युवक का शव उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया. उसके पास से पहचान का कोई सामान आदि नहीं मिला. पुलिस और ग्रामीणों ने कहीं दूर से शव बहकर आने की संभावना जताई. छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया.
इंस्पेक्टर प्रवीण यादव ने बताया कि युवक के बाएं हाथ पर सर्प बना होने के साथ ऊं लिखा है, जबकि पैंट की दोनों जेब में शराब के दो पौवे मिले. प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है. उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.
















Leave a Reply