कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के तिवारी घाट में शुक्रवार देर रात एक मकान में आग लग गई. रात करीब ढाई बजे मकान के ऊपरी हिस्से में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
मकान मालिक अनूप ने बताया कि पड़ोसियों ने तुरंत पानी की मोटर चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. दमकल विभाग को सूचना दी गई. सकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को रबड़ पाइप का इस्तेमाल करना पड़ा. हालांकि, तब तक ऊपरी मंजिल में रखा फ्रिज, कूलर समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था. अनुमान है करीब 2 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया.
अनूप के अनुसार, एक पड़ोसी युवक आए दिन जलती सिगरेट फेंक देता था. कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी आदत नहीं बदली. उसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य नीचे सो रहे थे. अनूप ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
















Leave a Reply