सुबह से छाए बादलों से कुछ राहत: कानपुर आसपास में कल बारिश के आसार, लू भी चलेगी

Spread the love

कानपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है. बादलों की वजह से धूप नहीं निकली है.अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी बढ़ने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. कानपुर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं. हालांकि बादल बेहद ऊंचाई पर होने से बारिश के आसार कम हैं लेकिन बादलों की वजह से लोगों को कड़ी धूप से राहत मिली है.

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी: कानपुर में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. दिन बेहद गर्म हो रहे हैं तो रात ठंडी हो जा रही है. शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 19.2 डिग्री दर्ज किया गया. ये प्रदेश में सबसे कम रहा. तापमान भले कम, लेकिन गर्मी ज्यादा लगेगी मौसम विभाग के मुताबिक थार मरुस्थल से आ रहीं गर्म हवाओं ने तपिश और बढ़ा दी है. सूखी हवाओं की वजह से लू के थपेड़े तेज हो जाते हैं और अधिकतम तापमान बढ़ जा रहा है.

आज चलेगी तेज लू, चढ़ेगा रात का तापमान: रात के तापमान शनिवार सुबह की बात करें तो माहौल में नमी सामान्य औसत 40 फीसदी के आसपास आ गई. जैसे ही धूप तेज हुई और गर्म हवाएं चलना शुरू हुईं तो दोपहर को नमी घटकर 17 फीसदी हो गई. यह दोपहर के सामान्य औसत से कम है. सीएसए के मौसम विभाग ने रविवार यानि आज लू तेज चलने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि रात से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. कल दोपहर बाद बारिश के आसार हैं.

कल दोपहर बाद बदला सकता है मौसम: वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी बढ़ी तो फिर बादल बनने लगेंगे. सोमवार की शाम से मौसमी गतिविधियों में बदलाव आने की उम्मीद है. अगर हवाएं आपस में टकरायी तो मौसम में अचानक बदलाव आएगा. इससे आंधी-अंधड़, गर्जना वाले बादल और बूंदाबांदी की संभावना रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *