बदरीनाथ धाम 25 क्विंटल फूलों से सजा: भक्तों की भीड़, कल 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे कपाट

Spread the love

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट भी दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. धाम के कपाट कल 4 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे जाएंगे. कपाट खुलने से पहले ही भक्तजनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

धाम के कपाट खोलने से पहले बदरीनाथ मंदिर और विशाल सिंहद्वार को 25 क्विंवट फूलों से सजाया गया है. यूपी, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

रविवार को कपाट खोलने से पहले ही शनिवार शाम से ही दर्शन पथ पर तीर्थ यात्रियों की लाइनें लगने लगी हैं. ऑनलाइन के अलावा तीर्थ यात्री, उत्तराखंड में हरिद्वार, विकासनगर आदि शहरों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं.

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की यह होगी पूरी प्रकिया बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कल 4 मई यानि रविवार सुबह 4 बजे मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में उपस्थित होंगे. सुबह 4:30 बजे श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करेंगे.

इसके बाद सुबह 5 बजे विशिष्ट अतिथि और रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर परिक्रमा में पहुंचेंगे. सुबह 5:30 बजे से द्वार पूजन शुरू होगा. इसके बाद, विधि-विधान के साथ ठीक सुबह 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.

वेदों को होता है वाचन: बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने से पहले सिंहद्वार पर वेदज्ञ संस्कृतज्ञाताओं द्वारा वेद ऋचाओं का वाचन किया जाता है. इसी के साथ ही मंत्र पढे़ जाते हैं. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल बताते हैं इस दिव्य परम्परा का अनुपालन इस बार भी इसी मान्यता के आधार पर किया जायेगा.

बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की भीड़: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से ही भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. धाम के आसपास सभी होटल पूरी तरह से पैक हो गए है तो दूसरी ओर, पार्किंग भी फूल हो गई है.

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आला-अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. यात्रा रूट पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा, संवदेनशील रूटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है.

चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, टिकट की ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग: उत्तराखंड चारधाम के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शनिवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन यहां 40 श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

रुद्राक्ष एवियशन हवाई सेवा के मैनेजर सौम्य गुप्ता ने बताया कि एमआई-17 एक बार में 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरता है. शनिवार को 40 श्रद्धालुओं को दो बार में भेजा गया. कहा कि एक व्यक्ति का किराया एक लाख पच्चीस हजार रुपये रखा गया है.

जो एक दिन में ही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे वहीं तीन दिन में दर्शन करने के लिए एक लाख पैंतालीस हजार रुपये किराया देना होगा. उन्होंने कहा कि एमआई-17 जौलीग्रांट से 20 श्रद्धालुओं को लेकर एक बार में रवाना हुआ.

गुप्तकाशी से छह सीटर हेलीकॉप्टर से यात्री केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे. बुकिंग के लिए आधार कार्ड या फिर कोई सरकारी पहचान पत्र होना अनिवार्य है.

चारधाम पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा. किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *