रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन गिरा या फिर आसमानी बिजली? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ये वीडियो

Spread the love

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग यह दिखा रहे हैं कि पाकिस्तान के अभी के हालात क्या हैं. खास तौर पर रावलपिंडी  के इलाके को लेकर एक वीडियो चर्चा में है.

वीडियो में एक शख्स खुद को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास बताता है और दावा करता है कि यहां एक भारतीय ड्रोन गिरा है. हालांकि पाकिस्तान की फौज और प्रशासन इस दावे से साफ इनकार कर रहे हैं.

कह रहे हैं आसमानी बिजली गिरी 

यह बयान वीडियो में मौजूद उस शख्स का है जो पाकिस्तान की सेना और पुलिस पर गुस्से में फट पड़ता है. वीडियो में वह सेना और सरकारी महकमे की झूठी कहानी का पर्दाफाश करता नजर आता है. वीडियो में शख्स कहता दिख रहा है कि इतने नालायक लोग हैं… कह रहे हैं आसमानी बिजली गिरी है. शर्म नहीं आती इनको झूठ बोलते हुए.

एक यूज़र ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से सटी फूड स्ट्रीट के पास एक  ड्रोन पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया. क्रैश के कारण साइट पर आग लग गई. 

तनाव के बीच रावलपिंडी PSL मैच रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त भारी तनाव की स्थिति है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बहावलपुर और रावलपिंडी जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.

अब PSL के बाकी मैच रावलपिंडी से कराची शिफ्ट कर दिए गए हैं. बुधवार को लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में PCB की एक आपात बैठक हुई, जिसमें PSL टीमों के मालिकों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और यह निर्णय लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *