केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. देश को सुरक्षित रखने का काम पीएम मोदी ने किया है. 2014 से पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे, कई षड्यंत्र होते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है. साथ ही कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते हैं.
अमित शाह ने कहा कि हमने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. आज पाकिस्तान भयभीत है. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने दिया था.
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे. हमारी जनता को मारकर चले जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है, तब से आतंकियों ने तीन बड़े हमले किए. कुछ समय पहले पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला किया. लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया. आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है.
अमित शाह ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रतीकात्मक जवाब दिया गया. पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक करके चेतावनी दी गई, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी सुधरे नहीं और पहलगाम में हमला किया. इस बार ऑपरेशन सिंदूर से इनके हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया गया. दुनियाभर के सुरक्षा से जुड़े लोग जब ऑपरेशन सिंदूर का एनालिसिस करते हैं तो आश्चर्यचकित होते हैं.
Leave a Reply