हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नरयाइच गांव के पास नेशनल हाईवे 34 पर एक डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दर्जन से अधिक घायलों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल को रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ये लोग चित्रकूट से दर्शन के बाद बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे तभी रात लगभग 11 बजे एक तेज रफ़्तार डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. घायलों में बुजुर्ग महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल है. मौके पर स्थानीय पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
Leave a Reply