इरशाद खान,हमीरपुर।
फतेहपुर के बाद हमीरपुर में भी सर्पदंश का एक अनोखा मामला आया है जिसमें 16 साल की एक किशोरी को 1 साल से सांप एक ही जगह पर काट रहा है. राहत की बात यह है कि सर्पदंश के बाद जब किशोरी को अस्पताल ले जाया जाता है और इलाज मिल जाता है तो वह स्वस्थ हो जाती है लेकिन परिवार के लोगों के लिए यह समस्या बनी हुई है जिसका तत्काल कोई उपाए नहीं सूझ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद की राठ कोतवाली के अंतर्गत इटैलिया गांव में यह घटना घटित हो रही है. परिजनों ने बताया कि जब किशोरी को सांप काटता है तो उसकी तबीयत खराब हो जाती है और वह बदहवास सी हो जाती है लेकिन इलाज के बाद किशोरी स्वस्थ हो जाती है. परिजनों और ग्रामीणों में सवाल बार-बार उठ रहा है की सांप अगर घर में है तो वह अन्य लोगों को क्यों नहीं डंसता हैं और फिर किशोरी की हाथ की उंगलियों में ही क्यों काटता है.
फिलहाल यह चर्चा का विषय जरूर है लेकिन किसी को इसका समाधान नहीं मिल पा रहा है जिस घर के लोग परेशान और चिंतित हैं.
Leave a Reply