पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली निवासी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया के घर बमबाजी करने के मास्टरमाइंड 17 साल के किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली के गोकुलपुरी में रहने वाले एक किन्नर के घर पर छिपा था. पुलिस की सर्विलांस टीम को दिल्ली में छिपे होने की लोकेशन मिली थी. पुलिस ने उसे नाबालिग होने के नाते बाल सुधार गृह में भेज दिया है.
इससे पहले मामले में दरोगा के बेटे सहित दो आरोपियों को जेल और एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है. घटना के दौरान कार में बैठे जूही गौशाला के हर्ष यादव की पुलिस को तलाश है.
शनिवार को मारे थे एक के बाद एक तीन बम: डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मनोज भदौरिया के यहां बीते शनिवार रात को बमबाजी हुई थी जिसमें कार सवार नकाबपोश तीन युवकों ने प्रदेश अध्यक्ष के घर पर एक के बाद एक तीन बम मारे थे, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
पुलिस ने फुटेज के आधार पर रायबरेली में तैनात दरोगा के बेटे कृष्णा, नयापुरवा के यश यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने पूछताछ में बर्रा विश्व बैंक निवासी 17 वर्षीय किशोर के द्वारा पूरी घटना की योजना बनाए जाने की बात बताई थी, जिसके बाद से मास्टर माइंड किशोर फरार चल रहा था.
बाल सुधार गृह भेजा गया: पुलिस की सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि किशोर दिल्ली के गोकुलपुरी में एक किन्नर के घर छिपा हुआ है. शुक्रवार रात पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़ लिया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
हिस्ट्रीशीटर के कहने पर बना मुख्य साजिशकर्ता: पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि मास्टर माइंड किशोर के पिता बिजली मेकैनिक हैं. किशोर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के धुर विरोधी हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा का गुर्गा है. वह हिस्ट्रीशीटर से जेल में मुलाकात करने गया था, जिससे बाद उसे अजय ठाकुर के घर बमबाजी का टास्क दिया गया था. जिसके बाद उसने अपने साथ दरोगा के बेटे कृष्णा, यश यादव, हर्ष समेत अन्य लोगों को अपने साथ शामिल किया था, हालांकि अजय ठाकुर के घर के बजाय उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के घर पर बमबाजी कर दी..














Leave a Reply