सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 23 साल के कार्यकर्ता की मौत हो गई. पथ संचलन के दौरान वह ड्रम बजाते हुए चल रहा था. अचानक मुंह के बल गिरा और बेहोश हो गया. वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की. चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. तुरंत उसे ई-रिक्शा से सीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अंकित सिंह को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि हार्टअटैक से मौत की आशंका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सही वजह सामने आएगी. घटना सीतापुर मुख्यालय से 15 किमी दूर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम 4.15 बजे की है.
संघ का पथ संचलन दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 250 स्वयंसेवक शामिल हुए. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सेरुकहा गांव का रहने वाला अंकित सिंह (23) भी इसमें शामिल हुआ. वह बैंड ग्रुप में ड्रम बजाते हुए चल रहा था. पथ संचलन के दौरान वह 200 मीटर ही चला था. अचानक लड़खड़ाकर मुंह के बल गिर पड़ा. आसपास दूसरे स्वयंसेवकों ने उन्हें उठाया. बेंच पर लिटाया और मुंह पर पानी के छींटे मारे. होश में नहीं आने के बाद सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया- शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

संघ से 4 साल से जुड़ा था, 3 साल में परिवार में चौथी मौत: अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था. तीन साल पहले बड़े भाई गुड्डू (31) की कैंसर से मौत हो गई थी. माता-पिता की भी मौत हो चुकी है. अब घर में सिर्फ मंझला भाई अंकुश (28) बचा है, जिसकी हाल में ही शादी हुई है. दो बहनें हैं, उनकी भी शादी हो चुकी है. अंकित खेती करके जीवन-यापन करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह 4 साल से आरएसएस से जुड़ा था. सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. परिवार में यह तीन साल में चौथी मौत है। मृतक अंकित के भाई अंकुश ने बताया- तीन साल पहले बड़े भाई की मौत हो गई थी. सदमे में पिछले साल पिता विंदेश्वरबक्स सिंह ने दम तोड़ दिया. इसके छह माह में मां की भी मौत हो गई. अब छोटा भाई अंकित भी सभी को छोड़कर चला गया.
Leave a Reply