कानपुर में PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, हमने पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर में साफतौर पर कहां की ऑपरेशन सिंदूर रुका है पर खत्म नहीं हुआ है पीएम मोदी बोले कि हमने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है और आगे भी ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे

उन्होंने कहा विकास का कानपुर में विकास का यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण इसे रद्द करना पड़ा इस हमले का शिकार कानपुर के शुभम भी हुए वह पीड़ा कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते है.

शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर एयरपोर्ट पर मिले

PM मोदी ने शुक्रवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात की. पीएम कानपुर एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. मोदी ने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात की.

ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए तो पीएम ने ढांढस बंधाया. कहा, आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है. यह आगे भी जारी रहेगा। हम आगे भी आप लोगों से मिलते रहेंगे. नरवल SDM शुभम के परिवार को कार से लेकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे थे.

हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया में देखा. हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने सैंकड़ों मील अंदर घुसकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं सेना के शौर्य और पराक्रम को बार-बार सैल्यूट करता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह दुश्मन किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.

भारत माता की जय के साथ पीएम ने संबोधन की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया है. कार्यक्रम में पेंटिंग बनाकर लाए लोगों को लेकर एसपीजी के लोगों से कहा कि उनको ले लें और लोगों से कहा कि पेंटिंग लाए हुए लोग अपना पता उस पर लिख दें मैं चिट्टी भेजूंगा.

पीएम ने 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

PM मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया.

शिलान्यास परियोजनाएं

गौरिया पाली मार्ग का दो किलोमीटर तक चौड़ीकरण 113 करोड़
नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण 187.37 करोड़
220केवी उपकेंद्र यीडा, गौतमबुद्ध नगर का निर्माण 140.73 करोड़

लोकार्पण की परियोजनाएं

पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) 8,305.16 करोड़
घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) 9,337.68 करोड़
चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन -2,120 करोड़
पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़
पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण -36.88 करोड़
40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा -296.33 करोड़
बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन -11.92 करोड़
132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण 153.28 करोड़
132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण- 168.84 करोड़
एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना- 14,628 करोड़
ओबरा सी तापीय परियोजना – 6,502 करोड़
खुर्जा तापीय परियोजना – 5,544 करोड़

पनकी और नयवेली पावर प्लांट से पूरे उत्तर प्रदेश को मिलेगी बिजली

उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का उद्घाटन करते ही दोनों प्लांट से प्रदेश को बिजली मिलने लगेगी. यह परियोजना कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है. परियोजना का कार्यान्वयन नयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है. जल्द ही यहां पर अब दूसरे चरण के ट्रायल शुरू के संबंध में कार्य किया जाएगा. वहीं, पनकी तापीय विस्तार परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उप्र सरकार का उपक्रम) की ओर से क्रियान्वित की जा रही है. पनकी पावर प्लांट से बिजली बेचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *