कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से तीन बच्चों की मां घर से सोने एवं चांदी के लगभग डेढ़ लाख से अधिक के जेवरात और 14 हजार रुपये बैंक से, तो वहीं 25 हजार घर में रखी नगदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करता है.
जेवर-नगदी लेकर हो गई फरार
रोजाना की भांति 26 मई की सुबह वह मजदूरी करने गया हुआ था दोपहर लगभग लगभग बजे पत्नी बच्चों को छोड़कर घर में रखे जेवरात और नगदी व बैंक जाकर खाते से पैसे निकाल कर फरार हो गई. पीड़ित पति ने बताया काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.
महिला को खोजने में जुटीं पुलिस की टीमें
इसके बाद महाराजपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. महिला को खोजने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है. अन्य जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही महिला का पता लगाया जाएगा.
















Leave a Reply