कानपुर के बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्रेमिका से फोन पर झगड़ा करने के बाद छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी. झगड़े के बाद आत्महत्या की धमकी देकर छात्र ने फोन काटा तो प्रेमिका ने उसके छोटे भाई को इसकी जानकारी दी. वह घर में मौजूद दादी को जब तक बता पाता तब तक उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बाबूपुरवा के बगाही निवासी ट्रांसपोर्ट नगर में एजेंट का काम करने वाले जीतू अग्निहोत्री का बेटा अमन उर्फ राघव (21) हरिद्वार स्थित संस्कृत विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की थी. इसके साथ वह अध्यात्मिक की पढ़ाई कर रहा था. तीन दिन पहले सोमवार को वह कानपुर लौटा था. बताया कि छोटा बेटा छोटू लखनऊ स्थित मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी में कार्यरत है.
छाेटू ने बताया कि शुक्रवार को घर में दादा श्यामा और बाबा विनोद अग्निहोत्री नीचे के कमरे में थे और बड़ा भाई अमन ऊपर वाले कमरे में था. इसी दौरान किदवई नगर के एम ब्लॉक निवासी युवती का भाई के पास फोन आया. इस दौरान दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. जिस पर भाई ने आत्महत्या करने की बात कहकर फोन काट दिया. इसके बाद युवती ने उन्हें फोन कर पूरी बात बताई. इस पर उसने तुरंत जानकारी दादी श्यामा को दी.
श्यामा पहली मंजिल स्थित कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. सूचना पर बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा जहां अंगौछे से उसका शव पंखे से लटक रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फॉरेंसिक टीम ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply