सपा सांसद प्रिया-क्रिकेटर रिंकू की रिंग सेरेमनी 8 जून को, विधायक पिता बोले-लखनऊ के होटल में होगी

Spread the love

जौनपुर के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 8 जून को लखनऊ के सेवन स्टार होटल में रिंग सेरेमनी में होगी. शादी करीब 6 महीने बाद 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। यह जानकारी प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने दी.

उन्होंने बताया- रिंग सेरेमनी में रिंकू और मेरे परिवार के करीबी लोग मौजूद रहेंगे. जबकि शादी में राजनेता, फिल्म स्टार और उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा जाएगा. शादी पारंपरिक तरीके से होगी. जनवरी, 2025 में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के रोके की खबर सामने आई थी, जिसकी पुष्टि सांसद प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने की थी. उन्होंने कहा था- बेटी की शादी रिंकू सिंह से तय हुई है और जल्द ही रिंग सेरेमनी की जाएगी.

क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू-प्रिया: रिंकू और प्रिया की लवस्टोरी दिलचस्प है. बात करीब 2 साल पहले की. IPL 2023 में रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइटर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई. इसके बाद रिंकू की KKR के सीनियर क्रिकेटर से नजदीकियां बढ़ गईं.

इसी बीच, सीनियर क्रिकेटर की दिल्ली में शादी हुई. इसमें क्रिकेटर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया. रिंकू-प्रिया पहली बार इसी पार्टी में मिले। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया, फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई.

रिंकू के परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था- KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं. प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है. पढ़ाई के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी.

क्रिकेटर रिंकू के घर को प्रिया ने ही फाइनल किया था: रिंकू के अलीगढ़ स्थित बंगले को प्रिया ने फाइनल ही किया. अप्रैल, 2024 में प्रिया रिंकू घर के पहुंची थीं. उन्होंने बंगले का इंटीरियर भी चेंज करवाया था. रिंकू सिंह ने साढ़े तीन करोड़ का यह बंगला खरीदा था. उनके बंगले में 6 बेडरूम है. घर में एक बड़ा मंदिर, स्विमिंग पूल है. यहां उनका वह बैट भी रखा गया है. जिससे उन्होंने 6 छक्के लगाए थे. बता दें रिंकू सिंह का जर्सी नंबर 35 है और उनके घर का नंबर 38 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *