कानपुर के एक होटल में बिल को लेकर रईसजादों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और डंडों से पीटा. होटल के चार कर्मचारी घायल हो गए. इस दौरान करीब एक घंटे तक बवाल हुआ. सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची तो युवकों ने पुलिस से भी धक्कामुक्की व अभद्रता की.
पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कराने की धमकी दी. पुलिस ने होटल कर्मचारी बृजेश यादव की तहरीर पर 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. रविवार को मारपीट का वीडियो सामने आया है. पूरा मामला सिविल लाइंस के बैठक होटल का है.
हाई प्रोफाइल मामले को दबाए रही पुलिस: वीआईपी रोड सिविल लाइंस में डीजी कॉलेज के सामने नितिन गुप्ता का बैठक नाम से होटल है. ग्वालटोली पुलिस की मानें तो शनिवार रात को नशेबाजी करने के लिए 8 लड़कों ने होटल के दो कमरे बुक किए थे. देर रात दोनों कमरों में लड़के शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर होटल के एक कर्मचारी से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि होटल कर्मचारियों और लड़कों में जमकर मारपीट हुई. करीब एक घंटे तक चली मारपीट और बवाल में होटल का फर्नीचर और शीशे टूट गए. जबकि चार लोग घायल भी हो गए. सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंगों ने पुलिस से भी अभद्रता शुरू कर दी। एक युवक तो पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगा और दरोगा-सिपाहियों को धमकाते हुए बोला कि अभी डीसीपी से बात कराता हूं. तुमको सस्पेंड करवा दूंगा. आरोपी पुलिस के सामने भी बवाल करते रहे.

मारपीट के बाद युवक पुलिस वालों को डीसीपी से बात कराने की धमकी दे रहा था.
4 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो सामने आया: रविवार को मारपीट का 4 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो सामने आया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद ग्वालटोली थाना प्रभारी और एसीपी टीबी सिंह मौके पर जांच करने पहुंचे. पुलिस ने पांच लड़कों को हिरासत में लिया है. ग्वालटोली थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया- प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां होती हैं. शनिवार रात को भी बर्थडे पार्टी के नाम पर दो रूम बुक हुए थे. आठ लड़के और लड़कियां बर्थडे सेलीब्रेट करने पहुंचे थे. इसके बाद लड़कों और होटल कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई थी. मामले की जांच की जा रही है.

मारपीट के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को कमरे से बाहर निकाला.
होटल के कर्मचारियों और वेटर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: एसीपी कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को कासिफ गुप्ता ने दो कमरे बुक किए थे. कासिफ के दोस्त आदित्य त्रिपाठी और पीयूष जायसवाल का बर्थडे पार्टी सेलीब्रेशन के लिए. देर रात तक कमरे में बर्थडे सेलीब्रेशन चला. करीब 2 बजे रात में बिल को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए लोगों ने होटल के कर्मचारियों और वेटर को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और डंडों से पीटा. सीसीटीवी में भी मारपीट कैद हुई है. पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस से भी अभद्रता की.

पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया: मामले में होटल कर्मचारी बृजेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने कासिफ गुप्ता, आदित्य त्रिपाठी, पीयूष जायसवाल, कुशाग्र गुप्ता, निहाल गुप्ता, प्रद्युमन ओमर, कुनाल वर्मा और नितिन गुप्ता के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. ग्वालटोली थाने की पुलिस ने मामले में आरोपी लाल बंगला निवासी निहाल गुप्ता, प्रद्युम्न ओमर, कुनाल वर्मा, कुशाग्र गुप्ता और नितिन गुप्ता को अरेस्ट कर लिया है. जबकि होटल की तरफ से सोनू और धीरू नाम के दो कर्मचारियों को अरेस्ट किया है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इन सभी को शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
















Leave a Reply