कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हाईवे पर दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के हाईवे पर सुबह साढ़े पांच बजे एक डंपर ने अपने आगे चल रहे डंफर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक डंपर के हेल्पर गौरव पुत्र लाला निवासी थाना मूसानगर, कानपुर देहात की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक अंकित पुत्र भूरा सिंह निवासी संतनापुर थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस कानपुर नगर और घायल को हैलट हॉस्पिटल भिजवाया है. दोनों डंपरों को क्रेन व हाइड्रा की मदद से रोड से हटवाया गया.
















Leave a Reply