क्रिकेटर कुलदीप ने बचपन की दोस्त कानपुर की वंशिका से की सगाई: लखनऊ के होटल में सेरेमनी, रिंकू सिंह भी पहुंचे

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को वंशिका के साथ सगाई (इंगेजमेंट) कर ली. कुलदीप और वंशिका बचपन के दोस्त हैं. इंगेजमेंट सेरेमनी लखनऊ के एक होटल में हुई। इस कार्यक्रम में दोनों के परिवारवाले और रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए.

.वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं. कुलदीप IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. 8 जून को लखनऊ के एक 7 स्टार होटल में जौनपुर की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी होगी. शादी करीब 6 महीने बाद 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी. कुलदीप और वंशिका ने स्टेज पर सेल्फी ली। इस दौरान उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद रहे.

स्टेज पर खड़े होकर कुलदीप और वंशिका रिंग सेरेमनी में आए मेहमानों का वेलकम किया. वंशिका के पिता भी LIC में अधिकारी वंशिका के पिता योगेश सिंह एलआईसी में अफसर हैं. लखनऊ में सगाई कार्यक्रम प्राइवेट रखा गया. इसमें दोनों के परिवार के खास लोग ही शामिल हुए. क्रिकेटर रिंकू सिंह अपनी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के साथ कुलदीप को बधाई देने पहुंचे. उनके अलावा कई IPL और रणजी के कुछ खिलाड़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे.

कुलदीप ने जैसे ही वंशिका को रिंग पहनाई, तो परिवार के लोग फूल बरसाने लगे. स्टेज पर मस्ती करते दिखे कुलदीप और वंशिका कुलदीप और वंशिका यादव दोनों इस मौके पर काफी खुश दिखे. दोनों स्टेज पर कई बार मस्ती के मूड में देखे गए. कई बार मोबाइल से सेल्फी लेते नजर आए. तो कभी दोनों आपस में कुछ बात करके ठहाके मारकर हंसे.

वंशिका, कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई भी पूरी की है. कुलदीप ने साल- 2024 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी नहीं करेंगे. उनकी पत्नी ऐसी होगी, जो परिवार का ध्यान रख सके. वंशिका के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि वह उनकी जिंदगी में एक विशेष स्थान रखती हैं. उनका रिश्ता बहुत पुराना है.

कुलदीप और वंशिका स्टेज पर कई बार हंसी-मजाक करते भी दिखे.

20 जून से इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे कुलदीप: कुलदीप यादव का सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भी हुआ है. 20 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसमें कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होने वाला है, क्योंकि टीम में अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. वहीं, सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया है. कुलदीप यादव IPL- 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उनकी टीम सीजन में अच्छी शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंची लेकिन, कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा. कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे सीजन में 14 मैचों में मैदान पर उतरे. इसमें उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए.

पिता की वजह से क्रिकेटर बने कुलदीप यादव: कुलदीप का जन्म यूपी के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था. पिता ईंट-भट्‌ठा चलाते थे. उन्हें क्रिकेट का जबरदस्त शौक था. वो जब भी मैच का प्रसारण होता, तो टीवी पर देखना भी नहीं भूलते थे. 14 दिसंबर, 1994 को कुलदीप यादव का जन्म हुआ, तो पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का ही सोचा. कुलदीप कहते हैं- मुझे ये खेल बिल्कुल पसंद नहीं था. बस फ्रेंड्स के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलता था. मैं पढ़ाई में काफी अच्छा था. क्रिकेट का खेल मुझे कभी भी पसंद नहीं रहा. हालांकि, आज कुलदीप खुद और पिता की मेहनत से इंडियन क्रिकेट के करिश्माई ऑफ स्पिनर हैं. आज बेहद रॉयल लाइफ जीते हैं. ICC वनडे बॉलर्स में 3 नंबर पर हैं कुलदीप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *