लखनऊ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, KGMU के रेजिडेंट और MBBS छात्र समेत आठ और पॉजिटिव

Spread the love

राजधानी में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बुधवार को आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें केजीएमयू की एक रजिडेंट डॉक्टर व एमबीबीएस छात्र समेत पांच पुरुष व तीन महिलाएं हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है, जबकि 23 लोगों को कोरोना हो चुका है. सात मरीज ठीक हो चुके हैं. केजीएमयू प्रवक्ता के मुताबिक किसी की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है.

केजीएमयू के गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को बीते शुक्रवार से बुखार, सर्दी-जुकाम, बदन दर्द जैसे लक्षण थे. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह गृह जनपद लखीमपुर खीरी चली गईं. केजीएमयू के एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों के लक्षण बेहद हल्के हैं. दोनों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. आइसोलेशन में रहने, दवाओं के साथ जरूरी एहतियात बरने की भी सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि एमबीबीएस छात्र हॉस्टल में रहता है. उसे आईसोलेट कर दिया गया है.

इंदिरानगर में दिल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि इंदिरा नगर के मयूर विहार कॉलोनी के 61 साल के बुजुर्ग मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उन्हें दिल की गंभीर परेशानी है. कोरोनरी आर्टरी में 50 फीसदी ब्लॉकेज है. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.

इसके अलावा रक्षा खंड उद्यान की 33 वर्षीय महिला, कल्याणपुर के केशव विहार निवासी 42 वर्षीय पुरुष, शारदा नगर के 66 वर्षीय पुरुष, चौक की 30 वर्षीय महिला, महानगर की 30 वर्षीय महिला, सरोजिनी नगर के 35 वर्षीय पुरुष और चौक के 29 वर्षीय पुरुष में कोरोना मिला है . सभी मरीज घर पर ही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है. सीएमओ प्रवक्ता ने बताया कि किसी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *