Advertisement

किसी के बचने की उम्मीद नहीं’, एअर इंडिया हादसे पर बोले पुलिस कमिश्नर, फ्लाइट में 242 लोग थे सवार

Spread the love

अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद अचानक पास के मेडिकल कॉलेज की इमारत से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान बेहद नीची उड़ान भर रहा था और सीधे पांच मंजिला इमारतों से टकराया, जिससे उन इमारतों में आग लग गई. हादसे से आसपास की कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे के वक्त दोपहर करीब 2 बजे का समय था और यह स्थल सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ही स्थित है. कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

किसी के बचने की संभावना बेहद कम: अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने आजतक से बातचीत में विमान हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बेहद कम लग रही है. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है. कमिश्नर मलिक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे और आग की स्थिति को देखते हुए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.

अहमदाबाद एयरपोर्ट फिर चालू किया गया

अहमदाबाद एयरपोर्ट फिर से चालू कर दिया गया है. विमान हादसे के बाद कुछ देर के लिए एहतियातन उड़ानों को रोका गया था, लेकिन अब रनवे और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच के बाद एयरपोर्ट को फिर से संचालन के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुविधाएं और उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं, और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है.

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अहमदाबाद पहुंचे

एअर इंडिया विमान हादसे के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अहमदाबाद पहुंच गए हैं. एअर इंडिया टाटा ग्रुप का हिस्सा है, और इस गंभीर दुर्घटना के मद्देनज़र चंद्रशेखरन स्वयं स्थिति की निगरानी करने और ज़रूरी निर्देश देने मौके पर पहुंचे हैं.

40 से ज्यादा एंबुलेंस और दो सैन्य अस्पताल रेस्क्यू में जुटे

सेना और वायुसेना की ओर से 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं, जो घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में जुटी हैं. इसके अलावा, दो सैन्य अस्पतालों को पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है, जहां सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार सेवाएं दे रहे हैं. यह समन्वित प्रयास राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है.

हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संवेदना संदेश भेजते हुए इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि रूस इस कठिन घड़ी में भारत के साथ खड़ा है और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *