Advertisement

NEET UG 2025 रिजल्‍ट जारी: राजस्थान के महेश की पहली, एमपी के उत्कर्ष की सेकेंड रैंक आई

Spread the love

एनटीए ने नीट यूजी 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट स्टूडेंट्स को उनके ईमेल पर भी भेजा जा रहा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी की पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड रैंक आई है. इससे पहले एनटीए ने नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की जिसमें 2 प्रश्नों के दो दो उत्तर दिए गए. जिन स्टूडेंट्स ने दोनों उत्तरों में किसी को भी मार्क किया होगा, उन्हें अंक मिल जाएंगे.

फाइनल आंसर की में केवल 1 सवाल का जवाब बदला है. बुकलेट 45 की प्रोविजनल आंसर की में सवाल नंबर 40 का सही ऑप्शन 2 था, फाइनल आंसर की में 1, 2 दोनों ऑप्‍शन सही बताए गए हैं. बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का सही जवाब 1 से बदलकर 1,4 किया गया है. बुकलेट 47 में इसी तरह सवाल नंबर 20 का सही ऑप्‍शन 3 से बदलकर 2,3 किया गया है, जबकि बुकलेट 48 में सवाल नंबर 15 का सही ऑप्‍शन 4 से बदलकर 3, 4 किया गया है.

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से कहा गया था कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा (नीट यूजी) का रिजल्ट 14 जून 2025 यानी आज तक घोषित कर दिया जाएगा. तय समय के मुताबिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीट 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को पूरे देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *