कानपुर में नगर निगम में रिमोट से फहराया तिरंगा:शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलवामा में शहीद की पत्नियों को सम्मान

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस की धूम क्रांतिकारियों की नगरी में भोर से मच गई. उत्साह व उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही प्रभात फेरियां निकालीं गईं. जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन, नगर निगम व केडीए समेत सरकारी, गैर सरकारी भवनों व स्कूलों में झंडारोहण किया गया. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा में शहीद की पत्नियों को सम्मानित किया.

नगर निगम में रिमोर्ट से हुआ ध्वजारोहण

आजादी के मौके पर मेयर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम मुख्यालय में रिमोट से ध्वजारोहण किया. इस मौके पर राष्ट्रगान भी किया गया. नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे.

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

झंडारोहण के बाद नगर निगम सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इसके बाद मेयर के साथ सभी लोगों ने कारगिल पार्क पहुंचकर 5 फीट की मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करी तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पैरामिलेट्री फोर्स में अपनी सेवा देते हुए जैसे पुलवामा के अटैक सहित अलग अलग आपरेशन में शहीद हुए पांच जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का भी सम्मान किया.

कैबिनेट मंत्री नंदी ने अपने संबोधन में बाबा आनंदेश्वर महादेव को नमन करते हुए कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है. स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमेशा याद दिलाता है कि भारत देश कैसे आजाद हुआ था. देश भक्ति की विजय हुयी. भारत मां के वीर सपूतों ने बलिदान देकर भारत में तिरंगा पूरी शान और अभिमान से फहराने का सौभाग्य प्राप्त कराया था.

कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण

कलेक्ट्रेट में डीएम राकेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण किया. इस मौके पर एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार, एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार समेत कलेक्ट्रेट में तैनात सभी कर्मचारी, एसीएम भी मौजूद रहे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *