Advertisement

कौशांबी में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कांड का बड़ा खुलासा, एक लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

UP के कौशांबी जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र आउट कर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह से जुड़े एक लाख के इनामी आरोपी आयुष पांडे को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. आयुष काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी.

गिरफ्तार आरोपी आयुष पांडे पुत्र विनोद कुमार पांडे, मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव का निवासी है. उसे कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित करवरिया शुगर मिल के सामने से पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

दरअसल, यह मामला 23 जुलाई 2024 को सामने आया था, जब मंझनपुर थाने में गैंग लीडर राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल कुमार मिश्र और उसके गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी गैंग बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट करता था और परीक्षार्थियों से मनमानी रकम वसूल कर आर्थिक लाभ प्राप्त करता था.

इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. आयुष पांडे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में टीमें गठित की गई थीं. प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

एसटीएफ और मंझनपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद आयुष पांडे को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *