ENG vs IND 1st Test, Day 4: ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक, भारत की लीड 270 के पार

Spread the love

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का आज (23 जून) चौथा दिन है. लेकिन इस दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को तीन झटके लगे हैं. लेकिन इसके बाद पंत और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला.  भारत की लीड 270 रन के पार है. केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी अभी मैदान में है. दोनों ने शतक लगाया है. दोनों के बीच 150 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है.

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 6 रनों की लीड हासिल हुई.

बूम बूम बुमराह का ‘पंजा’, ओली पोप की सेंचुरी: इंग्लैंड की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई थी. ओली पोप ने सबसे ज्यादा 137 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं हैरी ब्रूक महज एक रन से शतक से चूक गए. ब्रूक ने 112 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (94 बॉल पर 62 रन, 9 चौके) भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं.

शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने जड़े शतक: बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. कप्तान शुभमन गिल ने 227 गेंदों पर 147 रन बनाए, जिसमें 19 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों का योगदान दिया. पंत ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े. उधर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 159 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट अपने नाम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *