पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा के दूसरे दिन भारी बवाल हो गया. यहां ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. शनिवार रात यात्रा के दौरान मंडल और एक दूसरे गुट के लोगों ने मारपीट कर दी. रथयात्रा में निकलती हुई झांकियां और नृत्य कर रहे मंडल के लोगों पर जर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्रभात होटल के पास लोग पानी की बोतल, मंजीरा, झुनझुना से एक-दूसरे को मारने लगे. दोनों मंडलों के युवकों ने एक-दूसरे पर बजने वाले साज (ढोल, मंजीरे आदि) को ही हथियार बना लिया और मारपीट करने लगे. इस झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस और विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोगों को समझा कर अलग कराया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. कुछ ही देर में फिर से रथ यात्रा निकालना शुरू हो गई. मारपीट में 9 लोग घायल हुए हैं.
रुक कर संगीत-धुन न बजाने को लेकर पीटा: शनिवार रात 10 बजे जनरलगंज इलाके से रथ यात्रा में झांकियां निकल रही थीं. इस दौरान श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के युवक वहां पहुंचे. तभी अचानक कुछ लोग मारपीट करने लगे. इसी दौरान कुछ लोग पानी की बोतल, कोलड्रिंक की बोतल, बर्फ उन पर फेंककर मारने लगे. मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त यात्रा में छोटे बच्चे और महिलाएं भी काफी संख्या में थीं.
श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया- रथ यात्रा निकल रही थी. तभी कुछ लोगों ने अचानक कोल्डड्रिंक की बोतल फेंककर मारने लगे. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। शुक्रवार को भी झगड़ा करने की कोशिश की गई थी. शनिवार रात को कुछ लोगों ने प्रयास किया कि यात्रा उनके चौराहे से ना निकल सके। इसलिए ऐसा किया गया.
बालवीर कृष्णा गुप्ता जो कि श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जनरलगंज के प्रभात होटल के पास शुक्रवार को भी जब मंडल द्वारा यात्रा निकल रही थी तो लोगों ने कहा कि यहां पर संगीत की धुन को बजाया जाए. लेकिन, यात्रा आगे निकल गई. वहां पर मंडल के लोग नहीं रुके थे. इस खुन्नस के चलते शनिवार को जब हमारे मंडल की यात्रा निकाल रही थी, तो उन लोगों ने मारपीट कर दी.

बता दें कि कानपुर में सैकड़ों वर्षों से भगवान जगन्नाथ की 2 दिन की यात्रा निकलती हैं. दूसरे दिन की यात्रा में ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच विवाद हो गया, जिसमें जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों मंडलों के लोग जो अपनी सवारी में साज बाज रहे थे, उन्हों को एक दूसरे पर फेंकने लगे.
ओमर वैश्य मंडल की महिलाओं का कहना है कि दोसर वैश्य मंडल सवारी जब सामने से गुजरी तो उसमें शामिल लोग अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे. वे मारपीट करने लगे. वे पूरी तैयारी के साथ आए थे. इस दौरान जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना के वीडियो सामने आए हैं.

इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ओमर वैश्य मंडल के सदस्य आकाश ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले मारपीट शुरू कर दी और छेड़छाड़ भी की.
इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि अभी हमारे पास घटना की सूचना नहीं है. रथ यात्रा निकल रही है. हम पहले उसको निकाल रहे हैं. यहां पर शांति व्यवस्था कायम कर दी गई है. दो पक्षों में विवाद हुआ था. जैसी एप्लिकेशन आएगी, वैसे कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply