अम्मा का ख्याल रखना, हंसते हुए विदा करना लिख कर्ज से परेशान कोचिंग संचालक ने दी जान

Spread the love

कानपुर के जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में एक कोचिंग संचालक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने एक सुआइड नोट भी छोड़ा था। जिसमे लिखा था कि अम्मा का ख्याल सब लोग रख लेना, हंसते हुए विदा करना. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मूल रूप से अहिरवां गांव के निवासी 45 वर्षीय अजय साहू कोचिंग संचालक थे. अजय अविवाहित थे और अपनी मां कुसुमा देवी के साथ अपने चचेरे भाई संजीव के मकान में रहते थे. पुलिस की पूछताछ में मां कुसुमा देवी ने बताया कि रविवार सुबह वह दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर काम करने की बात कहकर गया था. उसके बाद कमरे से बाहर नही निकला. काफी समय बीत जाने के बाद जब अजय कमरे से बाहर नही निकला तो कुसुम देवी ने कमरे में जाकर देखा. जहां पर अजय का शव रस्सी से फंदे से लटक रहा था.

चीख पुकार मचने पर आस पड़ोस में जानकारी हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे लिखा था कि ‘अम्मा का ख्याल सबलोग रखना, कोई रोना नही हंसते हुए हमको विदा करना. हमारे समस्त अच्छे बुरे कर्मो के साथ. इसके अलावा पुलिस को एक और कागज मिला है. जिसमे डेढ़ लाख के लेनदेन का हिसाब था. पूछताछ में मां ने बताया कि बेटे ने कभी कर्जे की बात नही बताई थी. हालांकि वह अहिरवां में मकान बनवाने को लेकर तनाव में रहता था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए. थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *