कानपुर कानपुर के सचेंडी में घर में अकेली महिला को दबंगों ने बुरी तरह मारा-पीटा. बेइज्जत करने के लिए उसके कपड़े तक फाड़ दिए. शोर सुनकर पड़ोसी एकजुट हुए तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले. पीड़िता ने शनिवार देर शाम सचेंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सचेंडी थानाक्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह 23 जून को घर पर अकेली थीं. शाम करीब पांच बजे इलाके के अशोक, सुरेश, अनुज और अर्पित घर में घुस आए.
बिना किसी वजह के गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से बुरी तरह पीट दिया. बेइज्जत करने के लिए कपड़े तक फाड़ दिए. वह मदद के लिए चिल्लाईं तो शोर सुनकर पड़ोसी मदद को पहुंचे. उन्हें देखकर दबंग धमकी देकर भाग निकले. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है.
















Leave a Reply