कानपुर में रविवार शाम से सोमवार तक मूसलाधार बारिश के बाद शहर की तीन जगहों पर सड़कें धंस गईं. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई.
ब्रह्म नगर चौराहे पर रविवार रात सड़क धंसने से करीब 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया. स्थानीय निवासी नीरज के अनुसार, गड्ढा अचानक बना. रात का समय होने के कारण वहां से कोई नहीं गुजर रहा था. आसपास के लोगों ने तुरंत बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया. सड़क के नीचे से एक गहरा नाला निकलता है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

जवाहर नगर में सड़क अंदर घुस गई. लोगों ने ईंट लगाकर पानी रोका जवाहर नगर में अंध विद्यालय के गेट के सामने सड़क धंसने से 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया. स्थानीय लोगों ने ईंटें लगाकर इस क्षेत्र को सुरक्षित किया.
स्वरूप नगर इलाके में सोमवार सुबह सड़क धंसने से 3 फीट गहरा गड्ढा बन गया. नगर निगम को सूचना दी गई है और उनकी टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है. .
















Leave a Reply