कानपुर के चकेरी थानांतर्गत श्याम नगर में बेखौफ चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देेकर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है. चोरों ने श्याम नगर स्थित रामनगर हाउसिंग सोसाइटी में मोेबाइल एक्ससरी कारोबारी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 70 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय परिवार चित्रकूट और मैय्यर दर्शन करने गया था. रविवार देर रात परिवार घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई. मौके पर डीसीपी पूर्वी, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.
श्याम नगर के राम नगर हाउसिंग सोसाइटी रामपुरम निवासी अंकुर दीक्षित मोबाइल एक्ससरी कारोबारी हैं। उनकी दुकान माल रोड में है. वह अपने पिता जटाधर दीक्षित और पत्नी आशी दीक्षित के साथ रहते हैं. अंकुर के अनुसार बीती 28 जून को वह अपने पिता समेत अपनेे फूफा कानपुर देहात के मैथा निवासी प्रेम दत्त द्विवेदी, बुआ शोेभा और उनकी दो बेटियों के संग कार से चित्रकूट और मैय्यर दर्शन करने के लिए निकले थे. वहीं अंकुर की पत्नी आशी घर पर ही थीं.
अंकुर ने बताया कि आशी उसी दिन घर पर ताला लगाकर बर्रा स्थित अपनेे मायके चली गईं थी जिसके बाद 28 जून की देर रात को ही चोेरों ने घर के मेनगेट का ताला तोेड़ा और अंदर घुसे. फिर चोरों ने दो कमरों के सेंटर लॉक तोड़कर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवरात और 35 हजार रुपये पार कर दिये. बीते रविवार को जब अंकुर समेत सभी लोग वापस घर लौटे तो गेट का ताला टूटा मिला. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सोमवार सुबह पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे. वहीं जानकारी पाकर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता भी पहुंचे और जांच पड़ताल की. डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पीड़ित से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही आस पास के फुटेज की मदद से आरोपितोें की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
कार से आयेे चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
घटना के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये जिसके चलते घर के बगल में लगे एक हेयर सैलून में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोप कैद हुए हैं. सफेद रंग की कार से आयेे तीन चोर 28 जून की देर रात को 12.02 बजे घर में घुसे और 12.18 बजे घर से बाहर निकले. चोरों ने केवल 16 मिनट में ही घटना को अंजाम दिया.
















Leave a Reply