कानपुर के महाराजपुर हाईवे किनारे बाइक से उतर कर मोबाइल पर बात कर रहे एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया. युवक प्रयागराज से बैंक की परीक्षा देकर लौट रहा था. युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. हादसे की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया.
कानपुर देहात, रसूलाबाद निवासी परशुराम ने बताया कि उनका बेटा पंकज कुमार (26) कौशांबी में एमआर था, इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. साल भर पहले ही उसकी शादी हुई थी. छोटे भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि पंकज कल बैंक की परीक्षा देने के लिए बाइक से प्रयागराज गया था, देर शाम वह गांव लौट रहा था. वह महाराजपुर के कुलगांव मोड़ के पास बाइक रोक कर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे रौंद दिया. पंकज की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. थाना प्रभारी ने बताया कि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है, तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply