कानपुर में साबरमती ट्रेन हादसा या साजिश: रेल मंत्री के ट्वीट से उठे गंभीर सवाल, IB कर रहा जांच

Spread the love

कानपुर में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे हुए साबरमती एक्सप्रेस के हादसे को लेकर यह सवाल पैदा हो गया है कि यह साजिश थी या फिर घटना. ये हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात ही घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

इस घटना की जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को बुलाया गया है. यूपी पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.

ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया. साबरमती एक्सप्रेस के कानपुर के निकट पठान के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन या निरस्तीकरण किया गया है. लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था.  भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि आज सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई 

मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द
इटावा से ग्वालियर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को आज रद्द किया गया है. कानपुर में हुए हादसे के बाद ट्रेन को रद्द किया गया है. मेमू पैसेंजर सुबह 10 बजे इटावा से ग्वालियर के लिए जाती है.  स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी दी है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
गोरखपुर 0551-2208088
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी: 0510 2440787, 0510 2440790
ललितपुर 07897992404
बांदा 05192227543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *