कोलकाता के आर०जी० मेडिकल कालेज में पी.जी. की छात्रा के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर शनिवार को कानपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे अधिवक्ताओं ने क्रूरता की शिकार हुई छात्रा को श्रद्धांजलि दी और सरकार से आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की.

इस दौरान बार एसोसिएशन सभाकक्ष में अधिवक्ताओ ने कैण्डिल जलाते हुए पुष्पांजलि कर आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही एक शोक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें छात्रा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनायें प्रकट कर एक शोक प्रस्ताव की प्रति उनके परिजनों को प्रेषित की. साथ ही भारत सरकार से मांग की गयी कि इस जघन्य घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करवाया जाए और उन्हे कठोर से कठोर दण्ड दिलाया जाये जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की.
















Leave a Reply