साबरमती एक्सीडेंट वाला ट्रैक हुआ बहाल: सुबह 7:41 बजे पहली मालगाड़ी हुई पास, जीएम ने कही ये बात

Spread the love

साबरमती एक्सप्रेस डिरेल होने वाले ट्रैक की मरम्मत कर बहाल कर दिया गया है. आज सुबह पहली मालगाड़ी को पास किया गया है। वहीं, अभी कॉशन लेकर ट्रेनें गुजारी जाएंगी.

मालूम हो कि कानपुर में वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस 19168 शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे बोल्डर से टकराकर पटरी से नीचे उतर गई. यह घटना गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी क्षेत्र में हुई थी. वहीं, आज कानपुर-झांसी रूट पर एक्सीडेंट वाला ट्रैक बहाल कर दिया गया है. सुबह 7:41 बजे पहली मालगाड़ी पास हुई है.

एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी समेत झांसी और प्रयागराज मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे. जीएम ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का काम सारी रात चला है. पहले एक मालगाड़ी को पास किया गया है. वहीं, अभी कॉशन लेकर (स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से ट्रेनें गुजारी जाएंगी.

झांसी रूट की 18 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त
साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद झांसी कानपुर रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनें रविवार को निरस्त रहेंगी. प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रैक को सही करने का काम चल रहा है. रविवार सुबह तक पूरी तरह से दुरुस्त होने की संभावना है.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
हादसे की वजह से रविवार को ग्वालियर- इटावा मेमू 01891, इटावा- ग्वालियर मेमू 01892, ग्वालियर- इटावा पैसेंजर 01887, इटावा- ग्वालियर पैसेंजर 01888, ग्वालियर- भिंड पैसेंजर 01889, भिंड- ग्वालियर पैसेंजर 01890, झांसी- कानपुर मेमू 01813, कानपुर झांसी मेमू 01814, झांसी- लखनऊ पैसेंजर 01823, लखनऊ- झांसी पैसेंजर 01824, झांसी- लखनऊ जंक्शन 11109, लखनऊ- जंक्शन झांसी 11110, खजुराहो- जंक्शन कानपुर सेंट्रल पैसेंजर 04143, कानपुर- सेंट्रल खजुराहो पैसेंजर 04144, मानिकपुर-कानपुर मेमू 01801, कानपुर- मानिकपुर मेमू 01802, चित्रकूटधाम कर्वी-कानपुर सेंट्रल 14109, कानपुर सेंट्रल चित्रकूटधाम-कर्वी 14110 रद्द रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *