BJP विधायक महेश त्रिवेदी ने अफसर को कहा- ‘मुर्गा बना दूंगा:जूते की माला पहनाऊंगा’

Spread the love

कानपुर में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर सीईओ तक को धमकाया. कहा- तुम्हें मुर्गा बना दूंगा. पब्लिक के सामने ही कान पकड़वाकर जूते की माला पहना दूंगा. आपको लज्जा नहीं आती है. क्या आप सिर्फ मौत के सौदागर हैं. दिल्ली की जगह कानपुर में होते तो सीधा कर देता. सुधर जाओ….

दरअसल, बारिश से जूही-खलवा अंडरपास ​​​​​​के नीचे पानी भर गया है. इसके चलते 3 दिनों से रास्ता बंद है. जलकल विभाग ने पानी निकालने का ठेका KRMPL कंपनी को दिया है, लेकिन मोटर खराब होने की वजह से कंपनी ने पानी नहीं निकलवाया. इसका पता चलते ही किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. फिर जल निगम के दफ्तर पहुंच गए. यहां चीफ इंजीनियर एसके सिंह और एक्सईएन राम निवास से खामी का कारण पूछा.

पहले कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को हड़काया

इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर प्रणव राय को बुलाया. उन्हें सामने वाली कुर्सी पर बैठाया और पूछा- हमारी प्रॉब्लम आप नहीं ठीक करेंगे? तभी बगल में बैठे चीफ इंजीनियर कहता है कि ये वहां से हां-हां करते हैं. ये नहीं बताते कि ये हमारे साथ हैं. ये बताएंगे तो इनको दिक्कत हो जाएगी.

इस पर विधायक ने कहा- अब तुम्हारे साथ कुछ किया जाए, तब जागोगे क्या? हम कुछ करेंगे नहीं, तुम्हें पब्लिक के सामने ले जाऊंगा. वहीं कान पकड़कर मुर्गा बनवाएंगे, फोटो खिंचवाएंगे और जूतों की माला पहनाएंगे.

इसके बाद चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने- इनको डंडा ही डंडा मारा जाएगा. निशान न दिखे, सिर्फ दर्द हो. प्रोजेक्ट मैनेजर यह सब चुपचाप सुनता रहा. इसके बाद विधायक ने दिल्ली में बैठे कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन किया.

विधायक और सीईओ की बातचीत पढ़िए….

विधायक- आप कंपनी के सीईओ हैं. आपको लज्जा नहीं आती है. क्या आप मौत के सौदागर हैं? बस एक आदमी को इधर बैठा दिया. यहां पब्लिक में इतना आक्रोश है. अगर कोई घटना हो जाएगी तो क्या लोगों के घरवालों को सहानुभूति दे पाएंगे. यहां तीन-तीन मौत हो रही है. तुम लोग क्यों पागलपन का काम करने में लगे हो.

सीईओ- अरे सर देखिए, सुनिए तो…

विधायक- नहीं…तुम यहां कानपुर में होते, तो मैं तुमको सीधा कर देता. कहां मिलोगे तुम? तुम्हारा मालिक कहां मिलेगा? दिल्ली में हो, वहां आ जाऊं क्या? वहीं आकर मुर्गा बनाता हूं. तुम लोगों ने ड्रामा करके रख दिया है. हमारा टीम का आदमी फोन कर रहा है, फोन नहीं उठा रहे हो. तुम्हारा आदमी फोन मिला रहा है, फोन नहीं उठा रहे. तुम लोग पाप का जीवन जी रहे हो. यहां मौत की नगरी है. समझ में आ रहा है कि नहीं. सुधर जाओ….

5 सालों में अंडरपास में भरे पानी में डूबे 6 लोग

हर बारिश में जूही-खलवा अंडरपास में पानी भर जाता है. यहां डूबने से कई मौतें हो चुकी हैं. निगम के अफसरों ने 2017 में 3 करोड़ रुपए खर्च कर जल निकासी के लिए संपवेल का निर्माण कराया था.इसके बाद भी 5 साल में जलभराव में डूबकर 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

मालूम हो कि हाल ही में कुछ दिन पहले कानपुर के गोविंदनगर के BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी सिंचाई विभाग के इंजीनियर को हड़काया था. मैथानी ने फोन पर कहा था- ”बस्ती गिराने बुलडोजर लेकर आए तो नहर में तुमको और बुलडोजर को घुसेड़ दूंगा.” तुम्हारा, तुम्हारी कंपनी और बुलडोजर…तीनों का मैं स्वागत करूंगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *