UP के सहारनपुर में शनिवार रात से बारिश हो रही है. सड़कें तालाब बन चुकी हैं। हथनीकुंड बैराज से दोपहर 3 बजे 1 लाख 28 हजार 280 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है. दिल्ली तक इसका असर देखने को मिल सकता है. फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहू कमलेश कुमारी ने बैलगाड़ी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
वाराणसी में तेज बरसात हो रही है. नोएडा में भी तेज बारिश हुई। ठंडी हवाएं चल रही हैं. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. कल, सोमवार को भी यहां बारिश की संभावना है. प्रदेश के 20 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहू कमलेश कुमारी ने बैलगाड़ी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. पीड़ित परिवारों को लंच पैकेट, बूंदी, नमकीन और बिस्कुट वितरित किए. फर्रुखाबाद में 100 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग को बंद कर दिया गया है. जमापुर गांव की सड़कों पर घुटनों तक पानी बह रहा है. पानी का बहाव नदियों जैसा है. इसमें गांव के लड़के तैरते हुए नजर आए.
वहीं, फर्रुखाबाद में अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की नाव पर ही मौत हो गई. मड़इया गांव बाढ़ के पानी से घिरा है. ऐसे में परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर नाव से आशा कार्यकर्ता को बुलाया.आशा कार्यकर्ता ने जांच के बाद अस्पताल ले जाने को कहा. पति और आशा कार्यकर्ता जमुना को नाव में लिटाकर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
झांसी में घास खा रही बकरी पर अजगर ने हमला कर दिया. बकरी की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान लाठी-डंडा लेकर पहुंचे. किसानों ने अजगर को पीट-पीटकर मार डाला, तब जाकर उसने बकरी को छोड़ा, लेकिन तब तक बकरी की भी मौत हो चुकी थी.
सहारनपुर में हथनीकुंड बैराज से पानी रिलीज किया गया है। इससे दिल्ली तक बाढ़ का खतरा है. आज पश्चिम यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 0.8 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 8.8 मिमी से 91% कम है. 1 जून से अब तक प्रदेश में 516.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 488.9 मिमी से 6% अधिक है.
लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया-यूपी में मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट को पार कर चुका है. इन्हीं वजहों से उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मानसून की सक्रियता कम रहेगी.
यूपी में कल मौसम कैसा रहेगा? यूपी में 18 अगस्त को मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आएगी। इसके चलते बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 19 और 20 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी हुआ है। इसकी वजह से गर्मी एक बार फिर से परेशान कर सकती है।
Leave a Reply