कानपुर के छावनी थाना क्षेत्र में पत्नी के चौथी पर जाने के बाद वापस न लौटने पर गुरुवार रात पत्नी से फोन पर मर जाने की बात कहकर बात करते–करते फंदा लगाकर जान दे दी. डेढ़ माह पहले युवक की आजमगढ़ की युवती से शादी हुई थी. परिजनों ने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दी, तो वह फोन पर बोली कि जिस दिन तेरहवीं हो बता देना आ जाएंगे.
छावनी के संजय नगर खलवा निवासी विजय (28) मेस्टन रोड में एक कपड़े की दुकान में काम करते थे. उनका बड़े भाई सूरज और छोटा ब्रजेश है. चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ माह पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मालिकपुर गांव निवासी शालू के से हुई थी. 21 जुलाई को शालू के परिजन उसे चौथी में विदा करा ले गए थे, जिसके बाद से वह वापस नहीं आई.

घटना की जानकारी देता मृतक विजय का चचेरा भाई सत्यवीर.
फोन पर होने लगा था विवाद: बताया कि कई बार उसे फोन कर आने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. 27 अगस्त की शाम सूरज की पत्नी कंचन बेटे को डॉक्टर को दिखाने ग्वालटोली गई थी. इस दौरान विजय घर पर अकेला था। विजय ने पत्नी को फोन कर घर आने को कहा, तो दोनों में विवाद होने लगा. इस दौरान विजय ने पत्नी को धमकी दी कि अगर वापस नहीं आई, तो जिंदा नहीं पाओगी.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा: परिजनों के अनुसार जिस पर पत्नी ने चार से 10 सितंबर के बीच आने के लिए मना कर दिया. फोन पर बातचीत करते–करते विजय ने फंदे से लटक कर जान दे दी. कंचन वापस लौटी, तो दरवाजा नहीं खुला. इस पर पड़ोसियों को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस में दरवाजा तोड़ा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
















Leave a Reply