बिधनू में मवेशी चराने गए मासूम फुफेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

Spread the love

कानपुर के बिधनू के हरबसपुर गांव में शनिवार दोपहर मवेशी चराने गए दो मासूम फुफेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. साथी बच्चों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों के शव बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हरबसपुर निवासी जीजा सुनील गिहार और साले राकेश गिहार पड़ोस में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते हैं. शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब राकेश का बेटा मनीष (7), फूफा सुनील के बेटे हिमांशु (6) के साथ मवेशियों को चराने गांव के खुटहा बाबा तालाब के पास गए थे. इसी दौरान मवेशी तालाब के अंदर चले गए जिनको निकालने के लिए फुफेरे भाई मनीष और हिमांशु तालाब में कूद गए. तालाब की गहराई ज्यादा होने से दोनों पानी मे डूब गए.

मवेशी चरा रहे साथी बच्चों ने भागकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी. मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मनीष चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। हिमांशु दो भाइयों में सबसे छोटा था. हादसे के बाद मनीष की मां मीना और हिमांशु की मां मनकी बदहवास हो गईं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायतनामा भरकर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *