Advertisement

SNK पान मसाला और कत्था प्रतिष्ठानों पर CGST का छापा, करोड़ों की कर चोरी पकड़ी

Spread the love

CGST के 50 अफसरों की दो अलग-अलग टीमों ने एसएनके ब्रांड पान मसाला के चार प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. इसी तरह दो कत्था कारोबारियों के पांच प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. 12 घंटे चली जांच-पड़ताल में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है. बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को जब्त किया गया है. कच्चे और तैयार माल में अंतर मिला है. उसे भी जब्त कर लिया गया है.

30 अफसरों की एक अलग टीम ने एसएनके ब्रांड पान मसाला की पनकी स्थित तीन फैक्टरियों और पनकी में ही चल रही तंबाकू फैक्टरी पर कार्रवाई की. ग्रीनवर्थ इंटरप्राइजेज कंपनी पान मसाला और गोल्ड बॉल कंपनी तंबाकू का उत्पादन करती है. शुक्रवार शाम को अफसरों ने छापा मारा था. देर रात तक चली कार्रवाई शनिवार सुबह सात बजे के करीब खत्म हुई. अफसरों को सूचना मिल रही थी कि कंपनी बिना कर चुकाए धड़ल्ले से कारोबार कर रही थी. इसके बाद अफसरों ने रेकी की और फिर छापा मारा गया. चारों प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं. शुरुआती जांच में 70-80 लाख की कर चोरी सामने आ चुकी है. छापा खत्म कर दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

वहीं, करीब 20 अफसरों की दूसरी टीम ने हरिओम ग्रामोद्योग संस्थान और बिहारी लाल कृष्ण ट्रेडर्स के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. दोनों फर्म कत्था के कारोबार से जुड़ी हैं. मंधना स्थित फैक्टरी, नयागंज स्थित गोदाम, कार्यालय और पनकी स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई. यहां पर भी स्टाॅक में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है. शुरुआती जांच में एक से दो करोड़ की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं. यह रकम और बढ़ सकती है। प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

एसएनके में इसी साल अरबों रुपये की पकड़ी गई थी आयकर चोरी: इसी साल फरवरी में आयकर विभाग की टीम ने एसएनके ब्रांड पान मसाला के प्रतिष्ठानों पर देशव्यापी छापा मारा था. इसमें इसमें उप्र, दिल्ली, बंगलूरू, मुंबई, गोवा, दमन और दीव स्थित 55 प्रतिष्ठानों में जांच पड़ताल की गई थी. 250 से ज्यादा अफसर करीब नौ दिन तक जांच-पड़ताल करते रहे थे. इस दौरान अरबों रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी. 20 करोड़ के गहने और 11 करोड़ रुपये मिले थे. पांच साल पहले भी आयकर ने छापा मारा था तब भी 400 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी थी. अक्तूबर 2024 में डीजीजीआई लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों ने कार्रवाई की थी तब भी 10 करोड़ रुपये की कर चोरी मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *