कानपुर में चौबेपुर के रघुनाथपुर पचोर गांव में मंगलवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना घट गई. सुबह लगभग छह बजे शौच के लिए गए पिता ओम प्रकाश कठेरिया (45) और उनका पुत्र अंश कठेरिया (14) पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के बाद दोनों अचेत हो गए.
क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिवार के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
















Leave a Reply