कानपुर में सड़कों पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज से जेके कैंसर तक निकाली रैली

Spread the love

कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने के बाद देशभर के डॉक्टरों का विरोध अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर में आज छठवें दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, लेकिन अब डॉक्टर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. मंगलवार को कानपुर के रेजीडेंट डॉक्टरों ने सडकों पर उतरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

हत्यारों को फांसी देने की मांग

रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हत्यारों को फांसी देनी चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है और जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यदि यह मांगे पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में यह प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र होगा। रैली के दौरान डॉक्टर ने ‘वी वॉन जस्टिस’, ‘हत्यारो को फांसी दो’, ‘शौक नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है’ आदि नारे लगाए.

रैली के दौरान लोगों से जुड़ने की करी अपील

डॉक्टर ने रैली के दौरान पूरे रास्ते लोगों को पम्पप्लेट बांटे. उसमें लिखा था कि ‘महिलाओं के खिलाफ निरंतर होते इन अपराधों का विरोध एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आओ मिलकर आवाज़ उठाएं’ डॉक्टर ने कहा कि ऐसे अपराधों पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए और ममता सरकार को भी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो डॉक्टर द्वारा ये विरोध और भी ज्यादा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *