एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई. बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
एशिया कप में अबतक भारत का अजेय सफर रहा है. लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, पाकिस्तान को दो मैच में हार मिली है. दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है.
Leave a Reply